Thursday, 24 November 2022

यथार्थ


यथार्थ क्या है!!!?

जो अपने हक के लिए 

खड़े ना हो 

वे पाखंडी हैं ।

जिसके मानस पटल पर 

प्रश्न ही ना उभरे

वे पारदर्शी मूर्ख।

और जिनके अंतस में 

प्रश्न नाम की कोई चीज ही नहीं 

वे साक्षात परतंत्र दास हैं।


।।सधु चन्द्र।।


2 comments: