Tuesday, 31 January 2023

मूर्खों की जिंदगी सांत्वना से कटती है पर कर्मठ तो संघर्ष करते हैं।

संगति भी कोई चीज है 
शेर की संगति हुई 
तो वह संघर्ष करना सिखाएगा 
पर यदि गधे की संगति हुई 
तो वह हालात के सामने झुकना सिखाएगा
क्योंकि...
मूर्खों की जिंदगी सांत्वना से कटती है
कर्मठ तो संघर्ष करते हैं।

।।सधु चन्द्र।।

No comments:

Post a Comment