Friday, 25 December 2020

पंडित के घर ईसा मसीह का अवतार।

तुम्हारा जन्म में एक उत्सव है
जन्म का क्षण...
धर्मनिरपेक्षता रूपी उपहार
जहाँ पंडित के घर हुआ,ईसा मसीह का अवतार।

आज दहाई में 
प्रवेश कर गए तुम। 
अपनी ख़ुशियाँ 
बयाँ नहीं कर सकती
जो...
स्मृतियों की 
उन पीड़ाओं से 
कहीं ऊपर है
जिसे पहली बार 
तुम्हे स्पर्श व आलिंगन से मिली।

युग-युग जियो मेरे लाल !

तुम ही हो 
कल के कर्णधार 
तुम कीर्ति हो,पर्व हो...
ज्योति हो ज्वाला बनो।
उज्ज्वलता का वेश धरो।

देश के उत्तराधिकारी हो
न तुम थमों, न तुम रुको 
प्रपञ्च में न तुम पड़ो
 चले चलो, चले चलो 
आगे बढ़ो, बढ़े चलो....... 

तुम्हारी माँ
।।सधु चन्द्र।। 

12 comments:

  1. बच्चे को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। माँ की ममता से ओत-प्रोत सुंदर रचना को बार- बार पढ़ा। आपको ढेरों शुभकामनाएं और बधाई। सादर।

    ReplyDelete
    Replies

    1. विशेष शुभकामनाओं के लिए हृदय तल से आभार माननीय।
      सादर।

      Delete
  2. जन्मदिन मुबारक!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हृदय तल से आभार। सादर।

      Delete
  3. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति सधु जी! माँ की निर्मल भावनाओं को बहुत बढिया ढंग से उकेरा है आपने। ये आपकी कल्पना का कमाल है कि आपने बड़े दिन को जन्में बेटे को ईसा मसीह माना। सचमुच इस दिवस विशेष को दुनिया में आना बहुत बड़ा सौभाग्य है। बेटे को जन्म दिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशीष। आपको भी बहुत- बहुत बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. विशेष शुभकामनाओं के लिए हृदय तल से आभार रेणु जी।
      सादर।

      Delete
  4. आपके सुपुत्र को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार माननीय।
      सादर।

      Delete
  5. बेटे को जन्मदिन का ढेर सारा आशीर्वाद एवं आपको ढेर सारी शुभकामनायें सधु जी..आपकी कविता बड़ी ही मनमोहिनी है..

    ReplyDelete
  6. विशेष शुभकामनाओं के लिए हृदय तल से आभार जिज्ञासा जी।
    सादर।

    ReplyDelete