Sunday, 29 November 2020

जब हों सब विरुद्ध⏳और आप रफ़्तार में...

जब हों सब विरुद्ध⏳
और आप रफ़्तार में...
तो समझिए कि
मंजिल की ओर ही 
रूख़ है ।

बस रुकना मना है... 
अमावस्या की रात 
जो चल रही 
न मशाल लेकर राह 
दिखाएगा कोई ।

एक ज्योतिपुंज 
जो जल रही है 
भीतर तेरे...
 मझधार में 
बन पतवार 
पार लगाएगा वही ।

तू चल 
ना रुक 
बेड़ियों, जंजीरों को तोड़ 
मंजिल को 
अपनी ओर मोड़ ।

क्या हुआ जो पहली पारी रुक गई
 दूसरी अब भी है बाकी /शेष ।
 होगा यह तेरे लिए विशेष ।।
क्योंकि,               
जहाजें...🛥✈️
विपरीत दिशा को चीरते ही
आगे बढ़ती हैं।
और बढ़ती चली जाती हैं....

।।सधु।। 

10 comments:

  1. जब हों सब विरुद्ध⏳
    और आप रफ़्तार में...
    तो समझिए कि
    मंजिल की ओर ही
    रूख़ है...।बहुत ख़ूब सधु जी ,हर अंतर कुछ न कुछ कहता हुआ..।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार जिज्ञासा जी।
      सादर।

      Delete
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 29 नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies

    1. मेरी रचना को "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" साझा करने हेतु हार्दिक आभार दी।

      सादर।

      Delete
  3. Replies
    1. धन्यवाद माननीय।

      सादर।

      Delete
  4. जब हों सब विरुद्ध⏳
    और आप रफ़्तार में...
    तो समझिए कि
    मंजिल की ओर ही
    रूख़ है ।
    उत्तम रचना।

    ReplyDelete
  5. हार्दिक आभार महोदय।
    सादर।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर।
    गुरु नानक देव जयन्ती
    और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार महोदय।
      आपको भी गुरु नानक देव जयन्ती
      और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
      सादर।

      Delete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...