Thursday, 30 March 2023

राम एक नाम नहीं

राम एक नाम नहीं 
जीवन का सोपान हैं। 
दीपावली के टिमटिमाते तारे 
वाल्मिकी-तुलसी के वरदान हैं।

राम है शीतल
धारा गंगा की 
पवित्र पर... सागर का उफा़न हैं।
अहिल्या के उद्धारक 
अत्याचारियों के लिए बाण हैं।
सुग्रीव के सहायक 
शबरी के जूठे बेर की शान हैं ।

राम केवल भक्ति-भाव नहीं 
हनुमान के प्राण हैं ।
केवट संग प्रसंग बने...
प्रजावत्सल्य,पत्नीव्रत 
भारतवर्ष का अभिमान हैं।
राम एक नाम नहीं 
जीवन का सोपान हैं। 

चार धाम से चारों भाई 
सृष्टि पर प्रमाण है
राष्ट्र निर्माता  हैं श्री रामचन्द्र 
जो मानवता की खान हैं ।
आदर्श का प्रतिमान हैं ।

इसीलिए तो...
राम राज्य-सी कोई युक्ति नहीं 
राम बिना मुक्ति नहीं।🙏🏻🙏🏻🙏🏻
।।सधु चन्द्र।।


चित्र -साभार  गूगल

2 comments:

  1. बहुत ही सुंदर।
    जय श्रीराम❤️🙏

    ReplyDelete
  2. सुंदर चित्रण राम सचमुच जीवन के सोपान हैं

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...