Monday, 26 October 2020

पादुकाख्यान


पादुका का इतिहास 
है पुराना 
खड़ाऊँ थे कभी 
परंपरा ने अभी 
जूता है माना ।

जूते ही तो थे 
जो जीजा-साली के 
प्रथम मधुर संबंध के 
गवाह बने।

मंदिर गए तो सीढ़ी पर
लोगों की परवाह बने।


पैर में जाते ही 
जहाँ वफादार बने 
वहीं  सिर पर पड़ते ही ...
हलफ़दार  बने।

पिता के जूते 
बेटे के पैर में आते ही ...
वे बन जाते हैं भाई

मनचलों की गर्दभ यात्रा में
इससे ही होती पिटाई
और फिर स्वागत में
यह मालारुपी 
बन जाते हैं अनुयायी  ।😅

इतना ही नहीं बहन सैंडल👡 ने 
कई प्रेमियों के गाल पर 
है प्रतिलिपि छोड़ी 
धृष्टता से माता एवं बहनों  पर 
जिसने आँख है गुड़ेरी  ।

ये कभी पैरों की शोभा 
तो कभी जॉर्ज बुश के माथे का श्रृंगार बने 
यकीन ना हो तो मीडिया से पूछ लो...😀😀

निश्चय ही
संघर्ष का पहला गवाह है -जूते का घिसना ।
सफलता की पहचान है- जूते का चमकना।

भाई साहब पूरी दुनिया ही जूते का खेल ...

"जब अस्त्र पड़ता है झूठा 
बस एक शस्त्र चलता है जूता 🥾
फिर क्या... सारी सच्चाई  पल भर में 
वह शख्स है उगलता ।"

बड़े काम का जूता राम 
साहब, नेता सब करते इसे सलाम🙏🙏🙏

।।सधु।। 

6 comments:

  1. धन्यवाद एवं हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. उत्साहवर्धन हेतु हार्दिक आभार दी
      प्रणाम

      Delete
  3. जूतों पर जाती आपकी दृष्टि
    शब्दों के माध्यम से सजीव हो रही है
    यह एक अच्छे शब्द बुनकर की पहचान है
    बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...