रात्रि का स्वामी
पूरे रूआब पर होता है
जब अभिमानी
तभी उस पर
ग्रहण लगता है ।
हाँ मैंने पूर्णमासी के चाँद पर
ग्रहण लगते देखा है !!!
शिक्षा की खान
मेधा है जिसकी पहचान
डिग्रियों के संचयक
बनने वाले ज्ञानी को
बेतुकी हरकत करते देखा है !!!
हाँ मैंने पूर्णमासी के चाँद पर
ग्रहण लगते देखा है !!!
ऊँची दुकान
फीका पकवान...
नामी शेफ़
लोग हैरान,
डुगडुगी बजाते
लिए कमान को
चमत्कार पर चमत्कार
करते देखा है
हाँ मैंने पूर्णमासी के चाँद पर
ग्रहण लगते देखा है !!!
गरीब की गरीबी क्या !!
मध्यवर्गीय सदा खुशहाल
चाँद पर सवार लोगों का
दिवालिया निकलते
देखा है!!!
हाँ मैंने पूर्णमासी के चाँद पर
ग्रहण लगते देखा है !!!
नदिया को ... नैया पार लगाती है
भले डगमगाती उफान में लेकिन
कोशिश कर उसपार पहुँचाती है।
पर बडे़-बडे़ घमंडी जहाज को
अथाह सागर में विलीन होते देखा है।
हाँ मैंने पूर्णमासी के चाँद पर
ग्रहण लगते देखा है !!!
भई!!!
अगर चांद है
तो ग्रहण लगेगा ही,
बात बस ...
समय एवं अवसर की है।
भाई साहब!!!
अब इस चाँद की तुलना अपने चाँद ना कीजिएगा....😊
।।सधु चन्द्र।।
चित्र - साभार गूगल
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।।।।
ReplyDeleteआपको भी माननीय
ReplyDeleteपूरे रूआब पर होता है
ReplyDeleteजब अभिमानी
तभी उस पर
ग्रहण लगता है ।
मैंने पूर्णमासी के चाँद पर
ग्रहण लगते देखा है ।
वाह
क्या बात
आभार
Deleteसादर
सत्य वचन
ReplyDeleteहार्दिक आभार
Deleteसादर