Sunday, 15 November 2020

यह भाई ही है जो कम उम्र में बड़ा हो जाता है(भाईदूज एवं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएँ)


यह भाई ही है जो कम उम्र में बड़ा हो जाता है
बहन की हर चीज को संजोता भी है
और उसका प्रहरी भी बन जाता है।

पिता की तरह सलीके 
सिखाता भी है भाई ।
माँ की तरह अच्छे-बुरे का
ज्ञान भी कराता है ।

ये भाई ही है 
जो दुनिया से 
तुम्हारे लिए लड़ जाता है
नारियल की तरह ऊपर से 
कितना भी सख्त क्यों ना हो
भीतर से कोमल उज्जवल छटा लिए
बहन का कवच बन जाता है।

बहन के ब्याह में 
सबसे अधिक खुश होता है भाई
लेकिन वही भाई बिदाई में
आँसू छुपाए...फूट-फूट कर रोता है ।

अगर किसी को याद सताती है किसी की तो 
घर में अकेला भाई ही होता है
जो कभी प्रतिद्वंदी हुआ करता था बहन का 
आज वही समर्पित भाई हुआ करता है।

शब्दों से परे 
यह प्यार है निस्वार्थ
जिसमें कोई पाखंड
कोई दिखावा 
न रह जाता आसपास।

एक भाई ही है 
जिसे दुख में मन याद कर पाता है।
एक भाई ही है 
जो ब्रह्मांड की सारी रोशनी 
बहन के नाम कर
खुद प्रकोप झेल जाता है।

यह रिश्ता है महान ।
शब्दों से परे है इसका बखान।।

दुनिया के सभी भाई-बहनों को भाईदूज एवं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएँ

।।सधु।। 


चित्र -साभार गूगल

10 comments:

  1. एक भाई ही है
    जो ब्रम्हाण्ड की सारी रोशनी
    बहन के नाम कर
    खुद प्रकोप झेल जाता है...सच ही तो है..।शानदार !!

    ReplyDelete
  2. पिता की तरह सलीके
    सिखाता भी है भाई ।
    माँ की तरह अच्छे-बुरे का
    ज्ञान भी कराता है ।
    सत्य वचन

    ReplyDelete
  3. भाई संबंध में सचमुच इतना दुलार,दायित्व,और अपनत्व भरा है कि बहन निश्चिन्त और निहाल हो जाती है.

    ReplyDelete
  4. उत्कृष्ट अभिव्यक्ति हेतु आभार माननीया

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...