Saturday, 7 November 2020

रिश्ते ...गुल्लक में जमा धन की तरह होते हैं

रिश्तों को सहेजना 
अलग बात है 
और ...
उस रिश्ते पर दर्प करना 
अलग बात ।

गर्व और घमंड 
समानार्थक लगने वाले शब्द 
सार्थक होते ही 
चोटिल कर जाते हैं 
ये रिश्ते ...
गुल्लक में जमा धन की तरह होते हैं 
जिन्हें केवल ...
सहेजना होता है 
न तो भंजाना
न ही दर्प करना ।

क्योंकि -
टूटकर बिखरने से पहले 
गुल्लक को भी 
यही घमंड होता है कि 
सारे पैसे उसी के हैं
पर ...
बिखरने के बाद ...
केवल गुल्लक ही रह जाता है 
वह भी कई टुकड़ों में...।।

।।सधु।। 

चित्र-साभार गूगल 

10 comments:

  1. लाजवाब सृजन - - व्यक्ति को आत्म मंथन की ओर प्रेरित करता है - - साधुवाद महोदया, आपकी ये रचना अन्तर्मन में नव चेतना का संचार करती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्कृष्ट विश्लेषण हेतु हार्दिक आभार माननीय

      Delete
  2. टूटकर बिखरने से पहले
    गुल्लक को भी
    यही घमंड होता है कि
    सारे पैसे उसी के हैं

    वाह!

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...