Saturday, 7 November 2020

वन सेल्फी प्लीज़ 😊😊😊

अनिमेष वह 
अवलोक रहा था
नस-नस में गौरव 
घोल रहा था
झांक रहा वो 
ओट पलक के
चंचल लोचन 
मुडते भींचते
लहरों सी 
बेबाक अदाएँ
और पलभर में कह उठा-----
वन सेल्फी प्लीज
😊😊😊
।।सधु।।

6 comments:

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...