Sunday, 17 January 2021

दास नहीं हो सकता उदास ...

दुर्योधन ने श्री कृष्ण की 

पूरी नारायणी सेना मांग ली

और अर्जुन ने  

केवल श्री कृष्ण को मांगा ।

उस समय...

भगवान श्री कृष्ण ने 

अर्जुन की चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा कि 

हार निश्चित है तेरी 

हरदम रहेगा उदास 

माखन दुर्योधन ले गया 

केवल छाछ बची तेरे पास ।

अर्जुन ने कहा- हे प्रभु! 

जीत निश्चित है मेरी 

दास नहीं हो सकता उदास 

माखन लेकर क्या करूं!!? 

जब माखन चोर है मेरे पास।।🙏🙏🙏


चित्र-साभार गूगल

 

22 comments:

  1. बहुत खूब!!
    अर्जुन की इसी वाकपटुता और स्नेह ने कान्हा को बनाये रखा उसका खास!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी।
      हार्दिक आभार।
      सादर।

      Delete
  2. और इस तरह दूसरों को छलने वाला दुर्योधन स्वयं छला गया। सार्थक प्रस्तुति के लिए आपका आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी।
      हार्दिक आभार।
      सादर।

      Delete
  3. बहुत ही बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  4. प्रभु की माया की थाह कौन पा सका है

    ReplyDelete
  5. जिसके पास माखन चोर ... विजय तो उसकी निश्चित ही है ...
    बहुत गहरे प्रसंग को बाखूबी लिखा है ...

    ReplyDelete
  6. सादर नमस्कार ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (19-1-21) को "जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि"(चर्चा अंक-3951) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा


    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी प्रविष्टि को चर्चा में शामिल करने के लिए हार्दिक आभार कामिनी जी।
      सादर।

      Delete
  7. सुंदर सरस,मनोहारी वर्णन माखनचोर कृष्ण कन्हैया का प्रिय सधु जी..

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...