Friday, 4 March 2022

जहाँ मीठे फल होते हैं पत्थर वहीं चला करते हैं

जहाँ मीठे फल होते हैं 
 पत्थर वहीं चला करते हैं।
 चलना भी चाहिए 
 क्योंकि...
फलों पर फेंके गए पत्थर
तृप्ति प्रदान करते हैं 
किंतु गंदगी में फेंके गए पत्थर 
छींटें...

।।सधु चन्द्र।।।

3 comments:

  1. सही लिखा है। आपके पाठक आपकी अगली रचना की प्रतिक्षा कर रहे हैं।

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...