Sunday, 25 October 2020

अंतर्मन के तिमिर को कोसों दूर भगाते हैं ...


रावण अंतर्मन का तिमिर है 
वैर-विकार,अनिष्ट 
पर बताओ 
कौन है ज्ञानी ?
ऐसा ...
साहसी और बलिष्ठ !

स्वर्णलंका बस 
एक के पास 
शिवभक्त 
शक्ति-अपार 
बस इसी का था 
उसे अहंकार ।

भले ही कुछ हो 
पर ...अहंकार 
क्षणभंगुर होता है 
मिल मिट्टी में अस्तित्व खोता है 
नाश करवाता अपना राज 
चाहे 
कितनी भी शक्ति हो पास
क्योंकि.. 
जहाँ हो अति भ्रष्टाचार 
वहाँ तो  होता ही है संहार ।।

इसलिए 
हम फिर से 
शून्य में आसन जमाते हैं 
अंतर्मन के तिमिर को 
कोसों दूर भगाते हैं 
पाप का पिंड फोड़
प्रेम का अलख  जगाते हैं।।

विजयदशमी की अशेष शुभकामनाएँ 

।।सधु चंद्र।। 

4 comments:

  1. अहम् और अहंकार को रावण के साथ नए रूप में जोड़ कर एक सार्थक रचना प्रस्तुत करने हेतु साधुवाद आदरणीया सधु जी ....
    अपनी लेखनी को रुकने न दीजिएगा....बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद माननीय
      प्रोत्साहित करने हेतु हार्दिक आभार

      Delete
  2. हम फिर से
    शून्य में आसन जमाते हैं
    अंतर्मन के तिमिर को
    कोसों दूर भगाते हैं

    सुन्दर सोच से ओतप्रोत

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...