Sunday, 25 October 2020

हम तो कई बार जीत जाते,पर... उन्हें हराना ही न था।।

 हम तो कई बार जीत जाते,
पर...
 उन्हें हराना ही न था।।

4 comments:

  1. इस हार की जीत के आननाद की अनुभूति ही अलग होती है।
    सुन्दर भावयुक्त पंक्तियाँ ....

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...