Wednesday, 11 November 2020

यह चुप्पी बवंडर मचाया करती है

चुप्पी तोड़ना तो सही है
पर...
चुप रहने की नसीहत 
ना दिया करो 
यह चुप्पी 
बवंडर मचाया करती है ।

गर कोई चुप है तो 
चुपचाप उसे चुप रहने दो
चुप्पी तोड़ना भी 
बवंडर मचाया करती है

इस चुप्पी थामे चेहरे पर 
अनजाने में भी न फब्तियां कसना 
कसकर बांध रखा हो शायद 
अवसाद उसने सीने में

और जब सीने का अवसाद 
सैलाब बन जाए 
तो बड़ा कठिन होता है 
भावनाओं को सजोने में।

क्योंकि,
यह चुप्पी वो हर्फ़ है 
जो बिन बोले 
सब बयां कर जाती है ।
जुबां चुप हो पर 
नज़रों से सजा़ मिल जाती है।

इसलिए इस चुप्पी को चैन से 
चुप ही रहने दो
चुप्पी तोड़ना भी 
बवंडर मचाया करती है।।
।।सधु।। 


चित्र -साभार गूगल



6 comments:

  1. वाह !बहुत सुंदर !

    ReplyDelete
  2. चुप्पी तोड़ना तो सही है
    पर...
    चुप रहने की नसीहत
    ना दिया करो
    यह चुप्पी
    बवंडर मचाया करती है ।
    वाह!
    सुन्दर

    ReplyDelete
  3. बिलकुल ठीक है आपकी यह बात सधु जी । शाज़ जी की एक ग़ज़ल है - मेरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए, तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए ।

    ReplyDelete
  4. हृदयस्पर्शी कविता/ रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...