Monday, 16 November 2020

#रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण /वाक्य परिवर्तन #साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन#सरल /साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य एवं मिश्र वाक्य में परिवर्तन#साधारण वाक्य का मिश्रित वाक्य में परिवर्तन#मिश्रित वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन#पूर्वकालिक क्रिया

#रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण /वाक्य परिवर्तन 
#साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन
#सरल /साधारण वाक्य का संयुक्त  वाक्य एवं मिश्र वाक्य में परिवर्तन
#साधारण वाक्य का मिश्रित वाक्य में परिवर्तन
#मिश्रित वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन
#पूर्वकालिक क्रिया


रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण /वाक्य परिवर्तन 
 एक प्रकार की वाक्य का दूसरे प्रकार के वाक्य में बदलना/परिवर्तित होना ही वाक्य रूपांतरण या वाक्य परिवर्तन कहलाता है।

 रचना के आधार पर वाक्य तीन भेद हैं-
1.सरल वाक्य 
2. संयुक्त वाक्य  एवं
3. मिश्र वाक्य
 इन वाक्यों का आपस में रूपांतरण ही वाक्य रूपांतरण  
है ।

 सरल /साधारण वाक्य का संयुक्त  वाक्य एवं मिश्र वाक्य में परिवर्तन
1.सरल वाक्य- बारिश में बच्चे भीग रहे हैं ।
संयुक्त वाक्य - बारिश हो रही है और बच्चे उसमें भीग रहे हैं ।
मिश्र वाक्य - क्योंकि बारिश हो रही है इसलिए बच्चे उसमें भीग रहे हैं ।

2.सरल वाक्य - सड़क दुर्घटना की वजह से ट्रैफिक रुक गया ।
संयुक्त वाक्य - सड़क दुर्घटना हुई और ट्रैफिक रुक गया।
मिश्र वाक्य - जब सड़क दुर्घटना हुई तब ट्रैफिक रुक गया ।

3.सरल वाक्य - काम खत्म होते ही माँ बाजार चली गई।
संयुक्त वाक्य - काम खत्म हुआ और माँ बाजार चली गई।
मिश्र वाक्य - जैसे ही काम खत्म हुआ वैसे ही माँ बाजार चली गई ।

4.सरल वाक्य - तुम खाना खाकर सो जाओ ।
संयुक्त वाक्य - तुम खाना खाओ और सो जाओ ।
मिश्र वाक्य जब तुम खाना खा लो तब सो जाना।

 साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन
1. मैं दूध पीकर सो गया । मैंने दूध पिया और सो गया।

2. वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है । वह पढ़ता भी है और अखबार भी भेजता है।

 3.मैंने घर पहुंच कर सब बच्चों को खेलते हुए देखा । मैंने घर पहुंच कर देखा कि सब बच्चे खेल रहे थे।

4. स्वास्थ्य ठीक न होने से मैं काशी नहीं जा सका । मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए मैं काशी नहीं जा सका।

5.सवेरे तेज वर्षा होने के कारण मैं दफ्तर देर से पहु़ँचा । सवेरे तेज वर्षा हो रही थी इसलिए दफ्तर में देर से पहुँचा।


संयुक्त वाक्यों का साधारण वाक्यों में परिवर्तन
1.पिताजी अस्वस्थ है इसलिए मुझे जाना ही पड़ेगा । पिताजी के अस्वस्थ होने के कारण मुझे जाना ही पड़ेगा।

2. उसने कहा और मैं मान गया ।उसके कहने से मैं मान गया।

3. वह केवल उपन्यासकार ही नहीं अपितु अच्छा वक्ता भी है । वह उपन्यासकार के अतिरिक्त अच्छा वक्ता भी है।

4.लू चल रही थी इसलिए मैं घर से बाहर नहीं निकल सका । लू चलने के कारण मैं घर से बाहर नहीं निकल सका ।

5.गार्ड ने सिटी दी और ट्रेन चल पड़ी । गार्ड के सिटी देने पर ट्रेन चल पड़ी।

साधारण वाक्य का मिश्रित वाक्य में परिवर्तन
1.हरसिंगार को देखते ही मुझे गीता की याद आ जाती है। जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे गीता की याद आ जाती है।

2. राष्ट्र के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा राष्ट्रभक्त होता है । वह व्यक्ति सच्चा राष्ट्रभक्त होता है जो राष्ट्र के लिए मर मिटे।

3. पैसे के बिना इंसान कुछ नहीं कर सकता । यदि इंसान के पास पैसा नहीं है तो वह कुछ भी नहीं कर सकता ।

 4.आधी रात होते-होते मैंने काम करना बंद कर दिया । ज्योंही आधी रात हुई त्योंही मैंने काम करना बंद कर दिया।

मिश्रित वाक्य का साधारण वाक्य में परिवर्तन 
 1.जो संतोषी होते हैं वह सदैव सुखी रहते हैं । संतोषी सदैव सुखी रहते हैं।

2. यदि तुम नहीं पढ़ोगे तो परीक्षा में सफल नहीं होगे। न पढ़ने की दशा में तुम परीक्षा में सफल नहीं होगे।

 3.तुम नहीं जानते कि वह कौन है ? तुम उसे नहीं जानते।

 4.जब जेबकतरा ने मुझे देखा तो वह भाग गया । मुझे देखकर जेबकतरा भाग गया।

5. जो विद्वान है उसका सर्वत्र आदर होता है । विद्वानों का सर्वत्र आदर होता है।


मिश्रित वाक्य का संयुक्त वाक्य में परिवर्तन
1.सुषमा इसलिए स्कूल नहीं गई क्योंकि वह बीमार है । सुषमा बीमार है इसलिए स्कूल नहीं गई।

2. यदि आप उससे मिलना चाहते हैं तो द्वार पर प्रतीक्षा करें । आप उससे मिलना चाहते हैं इसलिए द्वार पर प्रतीक्षा करें।

3. मेरे पिताजी वे हैं जो पलंग पर लेटे हैं । वे मेरे पिताजी हैं और पलंग पर लेटे हैं ।

4.जो विद्यार्थी परिश्रमी होता है वह अवश्य सफल होता है । विद्यार्थी परिश्रमी होता है तो अवश्य सफल होता है।

विशेष-   साधारण  वाक्यों के निर्माण में सामान्यतः पूर्वकालिक क्रियाओं का प्रयोग किया जाता है।
 उदाहरण - मैं खाकर जाता हूँ यहाँ खाकर पूर्वकालिक क्रिया है ।
 सोकर, उठकर,  रोकर ,जाकर, खाकर, नहाकर, पढ़कर, लिखकर आदि पूर्वकालिक क्रिया के उदाहरण हैं। 

4 comments:

  1. व्याकरण की बारीकियां बहुत अच्छे से बताई है आपने।

    ReplyDelete
  2. एक प्रकार 'के' वाक्य का ..। व्याकरण से संबंधित आलेख में शुद्धता का विशेष ख्याल अपेक्षित है। इतने सूचनात्मक संग्रह का आभार।

    ReplyDelete
  3. विश्लेषण हेतु हार्दिक आभार
    सादर

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...