Thursday, 5 November 2020

मक्खी और विश्लेषक

मक्खी पूरे  खूबसूरत शरीर को छोड़ 
केवल घाव पर ही बैठती है
ठीक उसी प्रकार
कुछ विश्लेषक ऐसे भी होते हैं...
जो विश्लेषण-वस्तु में उत्कृष्टता छोड़ 
 केवल उसके अवगुण का ही
आकलन करते हैं ।
ये छिद्रान्वेषी 
चुन-चुन कर 
आपकी  कमियाँ निकालते हुए
कबीर के दोहे को चरितार्थ करते हैं-
निंदक नेड़ा रखिए... 

भविष्य में 
यही आपके मार्गदर्शन बनते हैं 
और मंजिल प्राप्त होने पर 
कभी न कभी
कहीं ना कहीं ज़रूर याद आते हैं
इन विश्लेषकों को मेरा सादर नमन है 
जो हमारे इर्द-गिर्द 
आसपास चारों ओर उपस्थित होकर 
उचित राह दिखाते हैं।
           
 ।।सधु।।

चित्र -साभार गूगल 

12 comments:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०७-११-२०२०) को 'मन की वीथियां' (चर्चा अंक- ३८७८) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी इस प्रविष्टि को "मन की विथियाँ" पर आमंत्रित करने हेतु आभार ।
      सादर

      Delete
  2. बहुत सुंदर जी....सत्य है जीवन मे निंदक अहम भूमिका रखते है।

    ReplyDelete
  3. सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. शानदार कविता
    आजकल इनकी तादात बढ़ गई है।

    ReplyDelete

राम एक नाम नहीं

राम एक नाम नहीं  जीवन का सोपान हैं।  दीपावली के टिमटिमाते तारे  वाल्मिकी-तुलसी के वरदान हैं। राम है शीतल धारा गंगा की  पवित्र पर...