Friday 17 December 2021

Don't mugup

मछली की योग्यता है पानी में तैरना 
घोड़े की योग्यता है रेस में दौड़ना 
बंदर की योग्यता है पेड़ पर चढ़ना ।
हर कोई अपने क्षेत्र में निपुण व पारंगत है 

मछली अगर पेड़ पर नहीं चढ़ पाती तो इसका मतलब यह कतई नहीं कि वह अयोग्य है ।
मछली को जीने के लिए 
पेड़ पर चढ़ना नहीं बल्कि 
नदी में तैरना जरूरी है।।

।।सधु चंद्र।।

सब कुछ  जैसा-तैसा करने से अच्छा है 
कुछ अच्छा करें।
Don't mugup

1 comment:

राम एक नाम नहीं

राम एक नाम नहीं  जीवन का सोपान हैं।  दीपावली के टिमटिमाते तारे  वाल्मिकी-तुलसी के वरदान हैं। राम है शीतल धारा गंगा की  पवित्र पर...