पथरीली मिट्टी का क्षरण नहीं होता
लोलुपों का भरण नहीं होता
प्राणवायु के रहते मरण नहीं होता
बंद कमरे में आत्मा का हरण नहीं होता।
।।सधु।।
मानव नव रसों की खान है। उसकी सोच से उत्पन्न उसकी प्रतिक्रिया ही यह निर्धारित करती है कि उसका व्यक्तित्व कैसा है ! निश्चय ही मेरी रचनाओं में आपको नवीन एवं पुरातन का समावेश मिलेगा साथ ही क्रान्तिकारी विचारधारा के छींटे भी । धन्यवाद ! ।।सधु चन्द्र।।
सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । " सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...
कोई नहीं कहता सधु जी। हक़ीक़त को कौन नकार सकता है?
ReplyDeleteसोलह आने सही।
ReplyDelete