वाणी का पड़ता है प्रभाव
जैसा आप सामने वाले से बातचीत के दौरान शब्दों का प्रयोग करते हैं, वैसा ही प्रभाव सामने वाले पर भी पड़ता है। हमेशा शालीन भाषा का प्रयोग करते हुए सामने वाले को प्रभावित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
किन्तु
हमारे यहाँ की असंतुष्ट ,अतृप्त, दुखी आत्मा...सुखी आत्मा को झकझोरने की कोई कसर नहीं छोड़ती।।
प्रमाणिक विक्षिप्तता से ...
स्वस्थ दिखने वाले विक्षिप्त जन
अधिक घातक होते हैं
क्योंकि ये
मानसिक चोट पहुंचाते हैं।।
।।सधु चन्द्र।।
चित्र - साभार गूगल
That's the truth.
ReplyDeleteसत्य सटीक बात ।
ReplyDeleteसत्य हैं दीदी वाणी का असर होता हैं
ReplyDeleteएकदम खाँटी सच।
ReplyDeleteसच कहा आपने।
ReplyDeleteसटीक लिखा है आपने। मानसिक चोट बर्दास्त करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।
ReplyDelete