Tuesday, 31 August 2021

वाणी का पड़ता है प्रभाव



वाणी का पड़ता है प्रभाव 

जैसा आप सामने वाले से बातचीत के दौरान शब्दों का प्रयोग करते हैं, वैसा ही प्रभाव सामने वाले पर भी पड़ता है। हमेशा शालीन भाषा का प्रयोग करते हुए सामने वाले को प्रभावित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

किन्तु
हमारे यहाँ की असंतुष्ट ,अतृप्त, दुखी आत्मा...
सुखी आत्मा को झकझोरने की कोई कसर नहीं छोड़ती।।

प्रमाणिक विक्षिप्तता से ...

स्वस्थ दिखने वाले विक्षिप्त जन 
अधिक घातक होते हैं 
क्योंकि ये
मानसिक चोट पहुंचाते हैं।।

।।सधु चन्द्र।। 

चित्र - साभार गूगल 

6 comments:

  1. सत्य हैं दीदी वाणी का असर होता हैं

    ReplyDelete
  2. सटीक लिखा है आपने। मानसिक चोट बर्दास्त करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...