Sunday, 6 February 2022

नमन

हे ! वाग्देवी की मानसपुत्री
वरदत्त थी वरदत्त रहोगी।
अमर काल की 
अमर यात्रा में,
अनन्त काल तक 
अमर रहोगी।
 श्रद्धाञ्जलि।

7 comments:

  1. वो खुद संगीत थी और संगीत कभी नहीं मरता।
    नमन।

    समय साक्षी रहना तुम by रेणु बाला

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. अश्रुपूरित नमन स्वर साम्राज्ञी को 🙏😞🙏😞🙏😞🙏🙏

    ReplyDelete

खृष्टाव्दीयं नववर्षमिदम् --- इति कामये ।।सधु चन्द्र:।।🌷

सर्वस्तरतु दुर्गाणि  सर्वो  भद्राणि पश्यतु । सर्व: कामानवाप्नोतु सर्व: सर्वत्र नंदतु । "  सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्या...